Speculations of a lockdown are rife in the country as the Covid-19 infections in India touched a record high of 1,28,01,785 cases on Wednesday. Partial lockdowns and night curfews are already in place in Delhi, Pune, Mumbai and other cities which are reporting a spike in infections. <br /> <br />विश्व स्वास्थ्य संगठन की चीफ साइंटिस्ट डॉ सौम्या स्वामीनाथन ने पूर्ण लॉकडाउन को लेकर आगाह किया है. उन्होंने सचेत करते हुए कहा है कि कोरोना की कई लहरें आ सकती हैं. पूर्ण लॉकडाउन समस्या का समाधान नहीं है. इसके भयानक परिणाम सामने आ रहे हैं. इसके साथ ही, उन्होंने देश के लोगों से कोरोना महामारी की दूसरी लहर से बचने की अपील की है. <br /> <br />#Coronavirus #WHO #SoumyaSwaminathan